90 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम डोडा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार व वोक्सवेगन कार जब्त

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक वोक्सवेगन कार से 90 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम डोडा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के निर्देशन मे थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. व जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिंह, कानि रामकेश, विरेन्द्र सिह, जगदीश, विजय सिहं , राकेश कानि, रणजीत व शंकर लाल द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी शुरू की, इसी दौराने नीमच की तरफ से वेक्सवोगन कार आई जिसे रुकवा कर तलाशी ली गई तो कार के पिछे की सीट पर दो कट्टे काले रंग के तथा पिछे डिक्की मे 2 सफेद रंग के कपडे के बोरे मिले। जिनमे भरा कुल 90 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त वेक्सवोगन कार नम्बर को जब्त कर आरोपी प्रकाश बिश्नोई पुत्र हनुमान राम बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी डोली कला थाना कल्याणपुरा जिला बालोतरा व कालुराम पुत्र अचला राम बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी डोली कला थाना कल्याणपुरा जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।