बैंड-बाजे, ऊँट-घोड़े, शाही रथ और शिव तांडव नृत्य बने आकर्षण का केंद्र
श्याम मंदिर में चढ़ाया गया 11 किलो वज़नी बज्रघंटा
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा जिले के लालसोट उपखंड में रविवार को पहली बार आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में चाक पूजन का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर किन्नर समाज के हजारों लोगों ने शाही अंदाज में नगर भ्रमण किया।
रविवार सुबह 10 बजे चाक पूजन के लिए जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस में बैंड-बाजे, ऊँट, घोड़े, तोपें, शाही बग्गियां और शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बना दिया। यह भव्य शोभायात्रा जमात चौराहा रोड से शुरू होकर ज्योतिबा फुले सर्किल, पुलिस थाना, जवाहरगंज सर्किल होते हुए श्याम मंदिर पहुंची।
श्याम मंदिर में श्याम बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गई और 11 किलो वज़नी बज्रघंटा चढ़ाया गया। इसके पश्चात पारंपरिक चाक पूजन किया गया, जिसमें किन्नर समाज के गुरुजन शाही रथों और सजी-धजी गाड़ियों में सवार होकर नगर भ्रमण करते हुए लोगों को आशीर्वाद देते नज़र आए।
इस भव्य जुलूस में श्रद्धालुओं और आमजन का जनसैलाब उमड़ पड़ा। करीब एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की। हर उम्र के लोगों में किन्नर गुरुओं से आशीर्वाद लेने की होड़ लगी रही।
कार्यक्रम की आयोजिका महंत मीनू बाई किन्नर ने आमजन की भारी उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाना अधिकारी किशन मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहे।
