अशोभनीय विद्यालयी नामों में परिवर्तन पर एससी एसटी महासभा ने जताई खुशी : जताया आभार

अशोभनीय विद्यालयी नामों में परिवर्तन पर एससी एसटी महासभा ने जताई खुशी : जताया आभार

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के कई ग्राम व उनके सरकारी विद्यालयों के अशोभनीय शब्द नामों को हटाने की मांग पूरी करने पर एससी, एसटी महासभा, चित्तौड़गढ़ ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं संबंधित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया।
एससी, एसटी महासभा चित्तौड़गढ़ के संयोजक रामेश्वर बैरवा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले की कई तहसील व ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत राजस्व ग्रामों में विद्यालयों के नाम अशोभनीय है और इन स्कूलों के नाम का कोई राजस्व रिकोर्ड में इन्द्राज भी नहीं है। ऐसे नामों को शीघ्र परिवर्तिन किये जाने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार सहित विशिष्ठ सहायक, शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एवं संयुक्त शासन सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रति भेज कर अतिशीघ्र बदल कर उचित और शोभनीय नाम परिवर्तित किये जाने की मांग की थी। महासभा के रतनदेव मोहिल रेगर गंगरार ने बताया कि संगठन की मांग पर निर्णय लेते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रावि भीलखेड़ी का नाम बदल कर प्रावि रामपुरा, प्रावि कंजर बस्ती झोंपड़ा मण्डावरी का नाम बदल कर प्रावि झोंपड़ा मंडावरी, प्रावि कंजर कॉलोनी मण्डावरी का नाम बदल कर प्रावि खेड़ी अनोपपुरा, प्रावि चमारों का झोंपड़ा सादी का नाम बदल कर प्रावि शांतिनगर मण्डावरी, प्रावि चमारियां का खेड़ा बस्सी का नाम बदल कर प्रावि राजनगर बस्सी, प्रावि मेहतरों का खेड़ा का नाम बदल कर प्रावि देवनगर और प्रावि कंचर बस्ती बस्सी का नाम बदल कर प्रावि नई आबादी, बस्सी किया गया। एससी एसटी महासभा संगठन ने सभी का आभार जताया।

Recent Posts