निम्बाहेडा में हुई चोरी की वारदात का खुलासा अर्न्तराज्य पारदी गैंग के तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेडा में विगत दिनों की गई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अर्न्तराज्य पारदी गैंग नीमच, भोपाल के निवासी तीन शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की एक मोटर साईकिल भी बरामद की गई है। नीमच जिले में डकैती, चोरी व नकबजनी की 09 वारदातें की है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल को निम्बाहेड़ा में वाम नगर स्थित राहुल पुत्र रंगलाल कुमावत के गोदाम से अज्ञात बदमाश 700 फिट केबल, टायर स्टेपनी, बम्पर व टेक्टर की टापलिगं चोरी कर ले जाने व उसी रात्री मे वाम नगर से ही आरिफ खान की मोटर साईकिल भी चोरी होने पर प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे किया गया।

घटना का शीध्र खुलासा कर आरोपियों पता लगा कर गिरफ्तार करने के क्रम में डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह व कानिस्टेबल राकेश, विरेन्द्र, सुमित कुमार, विजय सिंह, रामकेश द्वारा आसूचना संकलन कर आरोपियों एमपी के नीमच जिले के चोकन्ना बालाजी के पास नीमच, थाना नीमच केन्ट निवासी 23 वर्षीय अजय पुत्र ज्ञानसिह पारदी व 20 वर्षीय राजु उर्फ शिवा पुत्र बिरजु उर्फ गोपाल पारदी एवं रेल्वे स्टेशन के पास भोपाल, जिला भोपाल निवासी 22 वर्षीय गणेश पुत्र लालचन्द पारदी को डिटेन कर मामले में वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपीगणों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया ।
आरोपियों अजय पारदी, राजु उर्फ शिवा पारदी, गणेश पारदी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर चोरी के अपराध में गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से चोरी गई मोटर साईकिल टी.वी.एस बरामद की गई। शनिवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। जिनसे अन्य सम्पति सम्बन्धी अपराधों की घटनाओं के सम्बन्ध में अनुसंधान/पुछताछ जारी है। आरोपियों के विरूद्व पूर्व में चोरी/नकबजनी के कई प्रकरण पंजिबद्व है। आरोपी रात्री के समय घरों में प्रवेश कर चोरी/नकबजनी करने के आदि है।

तरीका वारदात:-
पारदी गैंग के उक्त आरोपीगणों द्वारा दिन में कबाड़/पन्नी इकट्ठी करने के बहाने कस्बे/मोहल्ले की गलियों में घुमकर घरों की रैंकी करते हैं । जिन मकानों के ताले लगे हुये हैं एवम् जो सुनसान मकान हैं जहां कैमरे लगे हुये हैं वहा की रैंकी करते हैं एवम् रात्री के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात को अन्जाम देते है। औजार प्लास, पैचकस के माध्यम से कमरे की अलमारी/खिड़की के खोलकर मकान के अन्दर प्रवेश कर घटना को अन्जाम देते है। चोरी करने के दौरान साथ में अपना मोबाईल फोन/पहचान पत्र वगैरा भी नही रखते है।
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा नीमच जिले के बघाना थाने में नकबजनी की दो वारदातें, नीमच केंट थाने में डकैती की दो, नकबजनी के एक, आबकारी अधिनियम की एक, आर्म्स एक्ट की दो व मारपीट की एक तथा जीआरपी चित्तौड़गढ़ में चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया है।

Recent Posts