Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।अखिल भारतीय महिला परिषद नई दिल्ली की ओर से 30 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर में सेंट्रल जोन – बी की जोनल कॉन्फ्रेंस हुई। डॉ.मूर्ति मीणा अध्यक्ष एवं स्टैंडिंग कमेटी मेम्बर कॉन्फ्रेंस में दौसा ब्रांच राजस्थान कमली मीना , फूला देवी,ललिता भाग लिया।
इस सम्मेलन में बच्चों के लिए साइबर अपराध , महिलाओं के लिए डिजिटल जागरूकता ,और बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा हो जरूरी है आदि विषय पर चर्चा करें दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याणी राज कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया मातृशक्ति को मजबूत बनाने के लिए हर शाखा को एक समिति बनानी चाहिएऔर महासचिव डॉ. मंजू काक ने बहुत सारे कार्यक्रम के लाभ बताए लोगों में जागरूकता लाने के लिए ब्रांच से ज्यादा से ज्यादा प्रोग्राम किया जाए कोषाध्यक्ष डॉ. उपासना सिंह ने अपना पूरा समर्थन महिलाओं को करने का वादा किया और हमेशा साथ रहने के लिए प्रोत्साहन दिया ज़ॉनल शकुन्तला विजयवर्गीय ने महिला शक्ति को ज्यादा से ज्यादा बधाई जाए ताकि अपना हर महिला आत्मनिर्भर और सशक्त नारी बने। मूर्ति मीना में भी अपने विचार रखे डिजिटल जंजाल में फँसते बच्चे इन मुद्दों पर भी हमे कार्य करना होगा।
