किन्नर समाज ने आराध्य बहुचरा माता की पूजा कर सम्मेलन का किया शुभारंभ

 

जिले के इतिहास में पहला मौका होगा जिसमें हजारों की तादाद में किन्नर समाज एक जगह जुटेगा :महंत मीनू बाई

खिचड़ी तुलाई कार्यक्रम आज

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट में गुरुवार को कोथून रोड पर स्थित लालसोट पैलेस में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आगाज किन्नर समाज की आराध्य देवी बहुचरा माता की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से किया गया।
जमात स्थित लालसोट पैलेस में आयोजित इस सम्मेलन में भव्य सजावट के साथ साथ भीषण गर्मी,आंधी को देखते हुए दो बडे एयर कंडीशनर डोम लगाए गए हैं।मुख्य डोम में मंदिर की स्थापना की गई है। इस महा सम्मेलन में करीब 3000 से अधिक किन्नरों को आमंत्रित किया गया है जिसमें राजस्थान सहित उत्तराखंड, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़,गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली से किन्नर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह महासम्मेलन दस मई तक आयोजित किया जाएगा। इस 10 दिवसीय सम्मेलन में किन्नरों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पंडित कुलदीप कृष्ण शास्त्री ने बहुचरा माता की पूजा अर्चना कराई। आज शनिवार को डोम के बीच बने मंडप में खिचड़ी तुलाई सहित अन्य रस्में होगी।

मीनू बाई किन्नर ‘महंत किन्नर समाज एवं शिव शक्ति गौशाला लालपुरा की अध्यक्ष ने बताया कि जिले के इतिहास में पहला मौका होगा जिसमें हजारों की तादाद में किन्नर समाज एक साथ एक जगह जुटेगा। 3 मई को खिचड़ी तुलाई, 4 मई को चाक पूजन ,8 मई को शाही सवारी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विभिन्न झाकियां और प्रसिद्ध बैंड शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान हवन, पूजा, कलश यात्रा जैसे धार्मिक और पारंपरिक अनुष्ठान होंगे। इस महासम्मेलन का उद्देश्य किन्नर समाज की संस्कृति और परंपराओं को उजागर करने के साथ-साथ समाज की एकता को प्रदर्शित करना है। वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिदिन पुलिस जाप्ता और निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

खबरों एवं विज्ञापन समाचार देने के लिए 8829942088 पर व्हाट्सएप करें 

Recent Posts