मुनिसुब्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मांग्यावास , मानसरोवर एक्सटेंशन मे आगामी 2 मई से 4 मई 2025 तक भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
जयपुर। मन्दिर प्रबंध समिति के सचिव दिनेश गंगवाल के अनुसार आज मन्दिर प्रांगण में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन उपाध्यक्ष सुधीर गौधा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेठी व प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी व समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
महिला मण्डल की अध्यक्ष शर्मिला जैन व सचिव बबीता गौधा ने बताया की 2 मई को समाज की सभी महिलाएं ड्रेस कोड में रथ व घट यात्रा मे सम्मिलित होगी।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन बताया कि सभी कार्यक्रम चोपड़ा पेराडाइज, मांग्यावास मे आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जैन बनेठा वालों के निर्देशन में 2 मई को झण्डारोहण व घट यात्रा से महामहोत्सव का शुभारंभ होगा।
दिनांक 3 मई को याग मण्डल विधान पुजन सहित अन्य मांगलिक कार्य किए जाएंगे। रात्रि में इन्द्र सभा का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 4 मई को विश्व शांति हेतु महानुष्ठान करने के पश्चात सभी जिन प्रतिमाओं को नव वेदियों पर विराजमान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य राजनेताओं व समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहैगी।
खबरों एवं विज्ञापन समाचार देने के लिए 8829942088 पर वाट्सएप करें
Voice of Pratapgarh.com
