लम्बे समय से फरार चार वांछित वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। राजस्थान पुलिस अधीक्षक जिला दौसा के निर्देशानुसार पुलिस थाना लालसोट की सक्रिय टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार चल रहे चार स्थायी वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर अजयपाल लांबा एवं पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा  के निर्देशन में की गई।

थानाधिकारी किशन पुलिस निरीक्षक, पुलिस थाना लालसोट के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्यवाही की। टीम ने कुल 5 स्थायी वारंटों का निस्तारण करते हुए 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी में बबलू निवासी देवली बनास,अनन्त सिंह निवासी डुब्बी बनास,हनुमान निवासी पीपल्याखेड़ा,फतेहसिंह निवासी उदयरामपुरा को गिरफ्तार किया।इस दौरान गठित पुलिस टीम में श्रीकिशन थानाधिकारी,लालसोट रवींद्रसिंह हैडकांस्टेबल, सीताराम कांस्टेबल,विनोद कांस्टेबल,रामनिवास कांस्टेबल शामिल रहे।
यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। लगातार फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।