Voice of Pratapgarh News ✍️TARU SINGH
जयपुर। शहर के प्रसिद्ध मंगलम प्लस मेड सिटी अस्पताल में आयोजित आभार एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, मंगलम मेडिसिटी के प्रमुख ट्रस्टी एन के गुप्ता, राजीव अरोड़ा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रबंध कार्यकारिणी समिति श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री महावीर नवयुवक मंडल चित्रकूट कॉलोनी के पदाधिकारीयों द्वारा तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर किया। साथ ही 22 गोदाम स्थित सेवा सदन जयपुर में लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस पर भी जिनेश को उनकी ईमानदारी एवं सामाजिक क्षेत्रों में किए गए कार्यो हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि जिनेश जैन को पहले भी उनकी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए राजकीय सम्मान एवं बहुत से सामाजिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
