काजी पिया के 97वें उर्स मुबारक मौके पर रक्तदान शिविर हुआं आयोजित 

97वें उर्स पर काजी पिया ब्लड फाउंडेशन का रक्तदान शिविर सम्पन्न

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। काजी पिया के 97वें उर्स के मुबारक मौके पर काजी पिया ब्लड फाउंडेशन द्वारा शनिवार 12 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 152 यूनिट रक्तदान हुआ। इस शिविर में संवालिया जी ब्लड बैंक ने 96 यूनिट रक्त एकत्र किया, जबकि चित्तौड़ ब्लड सेंटर ने अतिरिक्त 56 यूनिट रक्त एकत्र किया। यहां काजी पिया ब्लड फाउंडेशन के अध्यक्ष रशीद मोहम्मद ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए सभी के योगदान से जरूरतमंद लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव बताया। संस्थापक मुबारिक पठान, उपाध्यक्ष आसिफ गोरी, इमरान मेवाफरोस, महासचिव फरीद खान कायमखानी, सचिव जफर पठान, कार्यालय मंत्री अमजद पठान गंगरार, टीम मेंबर अल्फेज गोरी शहजाद हुसैन शाहरुख खान, साहिल खान, अहमद राजा, जुबेर अशरफी, शाहिद हुसैन घोसुंडा ने सहयोग दिया।