Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
। हिंदुस्तान स्काउट्स ए के 3 दिवसीय जिला स्तरीय समागम कार्यक्रम के क्रम में मुरारी लाल जांगिड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगढ़ पचवारा की अध्यक्षता में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक अनुभाग में ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य की मीटिंग का आयोजन किया गया।व हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ब्लॉक रामगढ़ पचवारा के कार्यालय का उद्घाटन भामाशाह प्रह्लाद मीना ब्लॉक अध्यक्ष हिंदुस्तान स्काउट व रामावतार मीना कमिश्नर स्काउट संघ व सीबीईओ रामगढ़,डॉ बीवी नाथूलाल सैनी आजीवन सदस्य द्वारा किया गया।
मेरा राज्य मेरी संस्कृति, मेरी संस्कृति मेरी धरोहर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। स्काउट गाइड समागम को लेकर मीटिंग आयोजित कि गयी।
मीटिंग का मुख्य विषय आगामी दिनों में आयोजित 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई,व सफल आयोजन के लिए सभी के द्वारा विचार रखे गए। जिले से पधारे हुए सोनू शर्मा DO स्काउट दौसा व विशाल सैन अजमेर ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें विजेता बच्चों को स्काउट संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ब्लॉक सचिव नवीन शर्मा सुकार ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,व सफल आयोजन के लिए ब्लॉक की टीम अनवरत गत 1 माह से तैयारियों में जुटी हुवी है। कार्यक्रम में आवासीय रहेगा जिसमें 3 दिन तक जिले के सभी ब्लॉकों से पधारे हुए स्काउट के बच्चे की गतिविधियां रहेगी। कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्यो को दिशा आयोजित कार्यक्रम के बारे में जिम्मेदारियों के आवंटन के साथ दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए।
स्काउट के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगोली बनाकर व अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम ने स्काउट से राजेश शर्मा,सतीश सैन,कन्हैयालाल मीना,राजेश गुर्जर,ज्ञानचंद मीना,हनुमान मीना,भरतलाल मीना,प्रहलाद सैन आदि लोगों की मौजूदगी रही।
