भील समाज युवा मोर्चा की नवीन कार्यकारिणी गठित

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति, चित्तौड़गढ़ की एक बैठक सोमवार 31 मार्च को परमेश्वर महादेव मंदिर, सेमलपुरा चौराहा पर सम्पन्न हुई जिसमें शिक्षा, शराब बंदी सहित विभिन्न सामाजिक कुरूतियों पर चर्चा की गई और बालक-बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया गया।

पूर्व निम्बाहेड़ा मंडी अध्यक्ष नारायणलाल भील, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल, मोहनलाल झलकी, हुकमीचन्द खेराबाद के आतिथ्य में बैठक हुई जिसमें युवा मोर्चा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष नारायण लाल राजपूरिया, उपाध्यक्ष भेरूभोपा हटीपुरा, राहुल भीलगट्टी, सचिव, श्यामलाल ऐराल, उपसचिव गोमलाल नेतावल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल इन्दौरा, उप कोषाध्यक्ष उदयराम गिलुण्ड, महासचिव देवीलाल धारला, व्यवस्थापक शांतिलाल गिलुण्ड, संगठन मंत्री जमनालाल, भील्याखेड़ा, शिक्षा मंत्री शांतिलाल सुरजना, मीडिया प्रभारी नारायण लाल खारा, खेल मंत्री रमेश धनोरा, सह संगठन मंत्री जमनालाल आम्बाबेरी, गोविन्द नंदवाइ, प्रचार प्रसार प्रभारी मनोहर ऐराल एवं सदस्य ऊँकारलाल, मेघराज को नियुक्त किया गया।

Voice of Pratapgarh.Com

Recent Posts