शहीद दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड के राहुवास में शहीद दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल एवं राइजिंग यूथ फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल मीना ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल के मार्गदर्शन में माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विजेताओं की घोषणा की गई।पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रवीण महावर बिडोली ,द्वितीय स्थान विनोद मीणा, स्लोगन प्रतियोगिता प्रथम स्थान सोनू महावर, द्वितीय स्थान सचिन डोबवाल ,क्विज प्रतियोगिता प्रथम स्थान खेमराज बिलौनिया, द्वितीय स्थान पर मनीष गुर्जर रहे। कार्यक्रम के दौरान हीरालाल महावर ने शहीदों के सम्मान में कविता प्रस्तुत की, जबकि देवेंद्र सिंह ने शहीदों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कैलाश चंद महावर, विजेंद्र महावर धनावड़, रामकेश महावर बरेड़ी, प्यारेलाल महावर बरेड़ी, सत्यप्रकाश महावर खटवा, रामधन महावर लालसोट सहित दिलकुश मीणा, सोणी राम मीणा, खेमराज बिलौनिया सहित अन्य 30 युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Recent Posts