भारतीय सीमेंट मजदूर संघ ने मनाया गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित भारतीय सीमेंट मजदूर संघ इकाई आदित्य सीमेंट वर्क्स, सावा जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस मंगलवार 25 मार्च को सर्वपंथ समादर दिवस के रूप में आदित्य सीमेंट के शुभम सामुदायिक केंद्र में मनाया गया।
इस अवसर पर आदित्य सीमेंट अध्यक्ष ओमसिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता बलदेव मोड, विशिष्ठ अतिथि सीमेंट महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी जोगेंद्र सिंह होड़ा, आशिक खान इकाई महामंत्री कमलेश तिवारी, आंगनबाड़ी मंगला इकाई के भुवनेश सेन, जितेंद्र जाट, प्रहलादसिंह, भगवतीलाल कुमावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला भारतीय मजदूर संघ कार्यकर्ता सीताराम जाट, प्रेम बाबू, प्रेम पाराशर, आदित्य इकाई पदाधिकारी भेरूलाल पूर्बिया, हिम्मतसिंह, रमेश माली, रामप्रसाद सुखवाल, दीपक प्रजापत, सत्यनारायण तिवारी, हरिबल्लभ नागदा सहित आदित्य सीमेंट के 650 कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम शंकर पूर्बिया ने किया।

Recent Posts