Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव व न्याय शास्त्र के प्रणेता भगवान् महर्षि गौतम के जन्मोत्स्व के उपलक्ष मे आज दिनांक 20/03/2025 गुरूवार को गौतम आश्रम गांधीनगर मे तैयारियों हेतु द्वितीय बैठक महासभा के संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय सेवानिवृत पुलिस उप अधिक्षक के आतिथ्य एवं महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। गौतम जयंती आयोजन समिति के सह संयोजक सुरेंद्र गील ने बताया की आगामी 30/03/2025 रविवार को गौतम जयंती के उपलक्ष मे होने वाले कार्यक्रमों के क्रम मे आज गौतम आश्रम गांधीनगर मे बैठक आयोजित हुई जिसमे समाज के प्रबुद्धजन, महासभा के पदाधिकारी, एवं युवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित होकर आगामी जयंती के आयोजनार्थ विभिन्न प्रकार से सुझाव दिये व आयोजन समिति के संयोजक राकेश गील ने अभी तक हुई तैयारियों का विवरण दिया।
बैठक मे युवक संघ अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा गौतम जयंती के उपलक्ष मे एक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक मे पधारे हुए अतिथियों एवं समाज जन द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार कर इस हेतु युवक संघ कार्यालय मंत्री गोपेश पंचोली को सर्व सम्मती से बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का संयोजक मनोनीत किया गया।
बैठक मे पधारे महासभा संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं महासभा जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा के द्वारा समाज के समस्त गणमान्य नागरिकों से अपील की हे की गौतम जयंती के सम्बन्ध मे आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लेकर समाज के द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाते हुए गौतम जंयती समारोह का आयोजन किया जाएं।
बैठक मे ओमप्रकाश शर्मा रुद, मदन जी शर्मा मरमी, मदन लाल शर्मा उपरेड़ा, जगदीश जोशी, बालकिशन द्विवेदी, कृष्णगोपाल व्यास, बद्रीलाल शर्मा, नरेशदत्त व्यास, योगेश शर्मा, शिव लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, गौरव शर्मा, दर्शन चतुर्वेदी, भरत चाष्टा, कवि नविन सारथी, गोविंद त्रिपाठी आदि समाज जन व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
