Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय रामगढ़ पचवारा में आशा सहयोगिनियों को फैमिली फोल्डर एवं सी बेक फार्म भरे जिसमें रामगढ़ पचवारा के कैचमेंट एरिया में सर्वे किया जाएगा वह किस प्रकार से भरकर लाना है की
जानकारी डा महावीर प्रसाद सैनी प्रभारी हरिपुरा ने दी।
सर्वे में बी पी,शुगर म,मुंह एवं स्तन कैंसर की जानकारी भी जुटाईं जाएगी।
सभी आशा सहयोगिनियां ब्रोसर भी वितरित करेंगी जिसमें योग से निरोग रहने एवं दिनचर्या, खान-पान की जानकारी है।
प्रशिक्षण में मीना शर्मा, गुड्डी,विमला, सुनिता, लीला आशा सहयोगिनियां, कम्पाउन्डर मोतीलाल माली,योग प्रशिक्षक मोहित कुमार सोनी,योग प्रशिक्षिका सोनिया जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।
