Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा।लालसोट विधानसभा चुनाव के दौरान सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की जीत पर पपलाज माता के कनक दंडवत की मन्नत मांगी थी जिसमें लालसोट के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व सदस्य दूरसंचार समिति नई दिल्ली एवं लालसोट विकास मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर बल्या जोशी ने डॉक्टर किरोडी लाल के नामांकन के बाद मां भगवती पपलाज माता के मंदिर पर जाकर अर्जी लगाई और मन्नत मांगी। उसके बाद परिणाम में भाजपा की सवाई माधोपुर से जीत हुई। उसके बाद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
कुछ दिन निकलने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर बल्या जोशी ने अपने निवास स्थान लालसोट से अपनी मांगी हुई मन्नत को पूर्ण होने पर परिवार के सदस्यों के साथ मां भगवती की कनक दंडवत का शुभारंभ किया।
इस दौरान जब कार्यकर्ताओं के द्वारा कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को दूरभाष के माध्यम से अवगत करवाया तो मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने कार्यकर्ता जोशी से मिलने यात्रा रूट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और उसके बाद लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी शिव शंकर जोशी से मिलने पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों का माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद दिया।
इस दौरान लालसोट भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मां के दरबार में दंडवत हाजिरी स्वीकार करने की अर्जी लगाई।
