महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल सौंदर्यकरण सहित विभिन्न विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा।लालसोट उपखंड मुख्यालय पर स्थित ज्योतिबा फुले सर्किल सहित विभिन्न विकास कार्यो का सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित बाल उद्यान में लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ।
लोकार्पण समारोह में लालसोट विधायक रामबिलास मीना और बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने शिरकत कर विभिन्न विकास कार्यो का फीता काटकर और अनावरण पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
सोमवार को लालसोट शहर के महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल सौन्दर्यकरण, नव क्रमोन्नत नगर परिषद का उद्घाटन के साथ-साथ नगर परिषद के 23 सडक़ों का लालसोट विधायक रामबिलास मीना और बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने फीता काटकर और अनावरण पट्टिका का अनवारण किया।
इस दौरान लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए भाजपा सरकार अग्रसित है, भाजपा सरकार के राज में विकास कार्यो के लिए धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी।
समारोह में लालसोट नगर परिषद उप सभापति संतोष स्वामी, सेवानिवृत आईएएस बीएम मीना, सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी ,भाजपा नेता शंभूलाल कु ई वाला, ओबीसी जिला अध्यक्ष रतन लाल सैनी, सैनी समाज जिला अध्यक्ष गिर्राज सैनी, कमलेश सैनी पार्षद, अंकित स्वामी पार्षद, टेकचंद मालिया पार्षद, विष्णु साहू पार्षद, जेपी सैनी पार्षद सहित दर्जनों कार्यकर्ता और शहरवासी मौजूद रहे।