Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहीत ट्रक को किया जब्त किया है। ट्रक में इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट) की आड़ में डोडाचूरा छिपा कर ले जा रहा था। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से जंगल मे फरार हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ एवं वृत्ताधिकारी बेगू अजलिंसिह के निर्देशन में शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्री को थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक अपने थाने के पुलिस जाप्ता के साथ सर्कल गश्त एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु थाना बेगूं से बलवन्तनगर चौराया की तरफ रवाना हुए। थाने से ही पूर्व में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतू गया हुआ जाप्ता एएसआई रामदयाल, प्यारेलाल व जाप्ता में से एएसआई रामदयाल ने फोन से थानाधिकारी को बताया कि आवंलहेडा चौराहे पर सिंगोली की तरफ से आ रही एक 12 चक्का ट्रक को रूकवाने का ईशारा किया जिस पर ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से फोरलाईन रोड कोटा की तरफ भगाकर ले गया हैं, जिसका वे लोग पिछा कर रहे हैं, उक्त ट्रक में कोई अवैधानिक वस्तु भरी हुई हो सकती हैं।
एसएचओ बेगूं शिवलाल मीणा पु.नि. जाप्ता के साथ सरहद गोरला में चित्तौडगढ से कोटा हाईवे रोड पर पहूंचा जहां एक ट्रक को रामदयाल सउनि व जाप्ता द्वारा लाडपुरा से पहले सरहद गोरला पर रोका हुआ था। पुलिस द्वारा ट्रक का पिछा करने पर उक्त ट्रक का चालक ट्रक को रोड पर अचानक खडी करके अंधेरे में जंगल की तरफ भाग गया। जिसकी आस पास खेतों व जंगल में टॉर्च की रोशनी में काफी तलास की मगर ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसके पश्चात मजदूरों की सहायता से ट्रक में भरे इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट) के खाकी रंग के कुल 1300 कार्टुन को नीचे उतारा गया। ट्रक में उक्त कार्टूनों के बिच में 30 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टे मिले। जिनमें कुल 627.480 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा चूरा पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा नियमानुसार ट्रक में भरे हुवे अवैध डोडाचुरा, इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट), ट्रक को मौके से जब्त किया गया।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना बेगू पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
