पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टिका राम जूली का किया स्वागत

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 
चित्तौड़गढ़। पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया के नेतृत्व में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टिका राम जूली, विधायक हाकमसिंह का कुंदन लीला रिसोर्ट पर स्वागत किया।
इस दौरान पीसीसी सदस्य डॉ.ललित बोरिवाल, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव संजू सेन युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष नितिन वर्मा युवराज श्रीमाली दिनेश गुर्जर, रफीक खान, मनीष शर्मा , सतीश शर्मा , इम्तियाज लोहार , शानू मैडम, महेंद्र छापरवाल, राधेश्याम घावरी, चक्षु शर्मा ,पिंटू खटीक, अजय लोट, पंकज लोट, संजय राव, खुमेन्द्र गुर्जर, फ़तेह लाल, संजय रेगर, जय प्रकाश रेगर, प्रह्लाद गुर्जर, भूपेंद्र गिरी, रतन लाल गाडरी, शोएब अली, गोटूअली, युवराज सिंह, शौक़ीन पुरबिया , प्रह्लाद जाट, मोहित जाट, लक्ष्मीनारायण कुमावत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिसोर्ट में पीसीसी चीफ डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टिका राम जूली को पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया द्वारा उपरना ओढा कर प्रतीक चिन्ह ‘‘विजयस्तम्भ’’ भेंट कर स्वागत किया साथ ही एनएसयूआई प्रदेश महासचिव संजू सेन के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा उपरना ओढा कर भगवान की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया तथा पीसीसी चीफ डोटासरा साहब ने कार्यकर्ताओं के साथ अल्पाहार ग्रहण कर आभार प्रकट किया।