वाइजर एकेडमी में मनाया गया बसंतोत्सव

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट बड के बालाजी स्थित वाइजर एकेडमी में बसंतोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी और सजीव झाकियां भी सजाई गई
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की प्रबंध निदेशिका ज्योति जैन द्वारा दीप प्रज्वलित करके की
नवांशी जैन ने सरस्वती आराधना की
रमा पारीक ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया महेश योगी और पंकज सोनी ने बसंत पंचमी के बारे बताया स्कूल निदेशक अनिल जैन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया इस अवसर पर आयासबानों , अर्चना खंडेलवाल ,कल्पना सोलंकी, निकिता पहाड़िया , सोनिया सोलंकी सहित सभी अध्यापक और कई अभिभावक मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन कमर अली ने किया।