चित्तौड़ की गंगा ”गंभीरी नदी” में प्लास्टिक की समस्या गंभीर, जागरूक युवाओं ने उठाई आवाज़

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चितौड़गढ़। अपने गौरवशाली इतिहास और दुर्ग के साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी चितौड़गढ़ की पहचान व विरासत है। चित्तौड़ शहर उन गिने चुने शहरों की सूची में शामिल है जहां शहर के बीच से दो नदिया गुजरती है और उनका संगम भी यही होता है। इन नदियो का पवित्र जल शहर के लोगो की पानी की आवश्यकता पूर्ति करता है। लेकिन चित्तौड़ शहर की गंगा ”गंभीरी नदी” में सैकड़ो टन प्लॉस्टिक प्रवाहित होता नज़र आ रहा है। नदी का किनारा मिट्टी के बजाय प्लास्टिक का हाईवे बन गया है जिससे नदी में फैलते प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुँच रही है साथ ही नदियो के किनारे और जल निकायों में जलीय जीवन पर इसका असर पड़ रहा है। बढ़ते प्लास्टिक और इनसे होने वाले प्रदूषण की रोकथाम हेतु शहर के जागरूक युवा दीपक राज़ोरा चीनू, गोविंद ईनानी, हरीश वेद, केशव माहेश्वरी ने ज़िला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़ को आवेदन प्रेषित किया। इस संबंध में दीपक राजोरा ने बताया कि नई पुलिया के पास नदी के किनारे से सटे ईनानी सीटी सेंटर पर आये दिन मनोरंजन, राजनीतिक, सामाजिक संबंधी इवेंट, कार्यक्रम होते रहते है जहाँ पर उपयोग किया गया सैंकड़ो टन प्लॉस्टिक कचरा सीधे तौर पर नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। इन इवेंट और कार्यक्रम के बाद उक्त जगह पर सैंकड़ो टन प्लास्टिक एकत्रित होता है जिसे गोवंश तो खाते ही है साथ साथ उसी कचरे को बादमे नदी में डाल दिया जाता है। जिससे नदी में पानी से ज्यादा प्लास्टिक कचरा देखने को मिल रहा है। नदी में घुलते इस ज़हर को सरकार और प्रशासन द्वारा देखा जा रहा है। एक और जहाँ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान और नमामि गंगे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है वही दूसरी ओर इन कार्यक्रमों और योजनाओं का असर शहर की नदी पर नज़र नहीं आ रहा है। इस संबंध में गोविंद इनानी ने बताया कि अगर इस प्लॉस्टिक कचरे को फैलाने वालों पर कार्यवाही कर इन्हें नहीं रोका गया तो हमे भविष्य में पर्यावरण संबंधी ख़तरों को झेलना पड़ेगा। इसके साथ ही नदी पर बने घाटों की सुध ली जाकर उनकी मरम्मत की जाये और साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था की जाये। इस कड़ी में युवाओं ने शहर के लोगो को आव्हान किया की वह आगे आकर कड़े कदम उठाकर नदी की साफ़ सफ़ाई में अपना योगदान दे।