Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा।लालसोट शहर की पीएम श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.विद्यालय लालसोट में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल अभिवृद्धि हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।
प्रतियोगिता संयोजक एंव उपप्राचार्य रमेशचंद मीना ने बताया कि लालसोट ब्लॉक के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनके परिणाम इस प्रकार रहे:-
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महात्मा गांधी विद्यालय खोहरापाड़ा की सलोनी महावर , द्वितीय स्थान महात्मा गांधी रा. विद्यालय मंडावरी की काजल गौड एवं तृतीय स्थान पीएम श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.विद्यालय लालसोट की रिपल शर्मा रही, आशु भाषण में रा.बालिका उ. मा.वि.लालसोट की कोमल सैनी, द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी विद्यालय खोहरापाड़ा की कनिका जांगिड़ एवं तृतीय स्थान पर महात्मा गांधी मंडावरी की कोमल सैनी, क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महात्मा गांधी खोहरापाड़ा विद्यालय के चिराग जांगिड़, द्वितीय स्थान पीएम श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.विद्यालय लालसोट के प्रिंस बैरवा एवं तृतीय स्थान राजकीय बालिका उ. मा.वि.लालसोट की कोमल सैनी,चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.वि.लालसोट के रॉलिक शर्मा, द्वितीय स्थान महात्मा गांधी विद्यालय मंडावरी की तमन्ना मीना एवं तृतीय स्थान महात्मा गांधी विद्यालय खोहरापाड़ा की मनीष जागा तथा एकल गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका उ. मा.वि.लालसोट की करीना सैनी, द्वितीय स्थान महात्मा गांधी खोहरापाड़ा की तनुजा बानो एवं तृतीय स्थान पीएम श्री अशोक शर्मा रा.उ.मा.वि.लालसोट की काजल मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल जिनमें महात्मा गांधी विद्यालय मंडावरी के उपप्राचार्य कमलेश कुमार गौतम, धारा सिंह मीना, रामनारायण मीना, दीपशिखा शर्मा ,संजू गुप्ता ,निर्मला गुप्ता, ज्योति कुमावत, रतन लाल मीना, दिनेश पारीक, अनुराग प्रिया शर्मा, यदुनंदन जांगिड़ ,हंसराज मीना आदि ने प्रतियोगिताओं को निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाया।
