एमडीएमए11.450 किलोग्राम लिक्विड फॉर्म में जब्त 14.770 किलोग्राम लिक्विड, 4.900 किलोग्राम सफेद रंग का केमिकल तथा 2 किलो 500 ग्राम तीन थैली सफेद पाउडर जब्त

क्राइम ब्रांच जयपुर और प्रतापगढ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

एमडीएमए11.450 किलोग्राम लिक्विड फॉर्म में जब्त 14.770 किलोग्राम लिक्विड, 4.900 किलोग्राम सफेद रंग का केमिकल तथा 2 किलो 500 ग्राम तीन थैली सफेद पाउडर जब्त

जब्त सामग्री की कीमत लगभग 40 करोड रूपये एमडीएमए बनाने वाले उपकरण बरामद

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। क्राईम ब्रांच जयपुर और जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में गजेन्द्रसिंह राव वृत्ताधिकारी वृत अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना अरनोद हजारीलाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देवल्दी गांव के पास सरसों के खेत में बनायी जा रही एमडीएमए को जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा 11.450 किलोग्राम लिक्विड फॉर्म में एमडीएमए, 14.770 किलोग्राम अन्य लिक्विड, 4.900 किलोग्राम सफेद रंग को केमिकल तथा 02 किलो 500 ग्राम सफेद पाउडर तथा एमडीएमए बनाने वाले उपकरण व मशीनों को जब्त किया गया। थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 40 करोड रूपये है।

घटना- दिनांक 16.12.2024 को थानाधिकारी थाना अरनोद हजारीलाल मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में मय जाप्ता एवं काईम ब्रांच जयपुर के विश्सनीय मुखबीर के जरिये सुचना पर देवल्दी गाँव से होते हुये टापरीया रास्ते पर दबिश दी गयी। जहां पुलिस टीम को एक डिब्बे में लिक्विड फार्म में एमडी मिली। जिसका वजन करने पर डिब्बे में 11.450 किलोग्राम लिक्विड फॉर्म में एमडीएमए होना पाया। इसके साथ ही अलग अलग जरिकेन में 14.770 किलोग्राम लिक्विड

केमिकल एवं एक अन्य केमिकल 4.900 किलोग्राम तथा 2 किलो 500 ग्राम सफेद पाउडर की थैली मिली। पुलिस टीम को एमडीएमए बनाने में प्रयुक्त उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कांटा, स्टील (चद्दर) के तीन खाली जरिकेन, हाथों में पहनने के रबर के गल्बज मास्क, नाप करने वाले 05 लीटर का एक मग तथा 03 लीटर के दो मग व 01 लीटर के 05 मग एक स्टील का भगोना करीब 10 लीटर का मय बडा चम्मचा, दही बिलोने की बिजली से चलने वाली 10 मशीनें वायर सहित मिली। उक्त अवैध एमडी लिक्विड व केमिकल व अन्य उपकरणों के संबंध में कोई अनुज्ञापत्र नही मिलने से अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होने से जब्ती की कार्यवाही की गई। थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।