राजस्थान व कर्नाटक के राज्यपाल 16 दिसंबर को चितौड़गढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, सांवलिया सेठ के दर्शन एवं चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण करेंगे

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार*

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ बागड़े 16 दिसंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 16 दिसंबर को उदयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे सांवलियाजी पहुंचकर सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल इसके पश्चात प्रातः 11:20 बजे ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दूर्ग का भ्रमण करेंगे। मध्यान्ह 1.30 बजे डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे । कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल सांय 3 बजे सड़क मार्ग से डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कर्नाटक के राज्यपाल भी 16 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में करेंगे चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत 16 दिसंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल 16 दिसंबर सोमवार को प्रातः 10 बजे चित्तौड़गढ़ दूर्ग का अवलोकन करेंगे । इसके पश्चात प्रातः 11:30 बजे सड़क मार्ग से प्रतापगढ़ प्रस्थान कर जाएंगे।