फ्लैगशिप योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल और व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत बालक बालिकाओं को कौशल किट का किया गया वितरण
Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। पीएमश्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में आज राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरण एवं कक्षा 9 से 12 में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत अध्ययनरत बालक बालिकाओं को कौशल विकास किट वितरण समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि नगर परिषद लालसोट की सभापति पिंकी चतुर्वेदी रही एवं अध्यक्षता मीना जैन पार्षद नगर परिषद लालसोट ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय प्रधानाचार्य मदन लाल पारीक में अपनी वाणी द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कौशल विकास के बारे में जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं उन्हीं की कड़ी में आज व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को कौशल विकास किट का वितरण यहां किया जा रहा है। विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा में दो ट्रेड है जिसमें बालक प्लंबर ट्रेड में और बालिकाएं ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड में अध्ययन कर रहे हैं। व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत यह बालक बालिकाएं जहां अपना स्वयं का कार्य कर सकते हैं वही इस कौशल को अपने व्यवसाय के रूप में चुनकर धनोपार्जन भी कर सकते हैं। मीना जैन ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छी-अच्छी योजनाएं लागू कर रही है। बालक बालिकाएं अपने अध्ययन की ओर ध्यान दें तथा इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पिंकी चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थी समर्पण भाव के साथ अपने अध्ययन पर ध्यान दें तथा मोबाइल का कम से कम उपयोग करें मोबाइल का उपयोग हमेशा अपनी पढ़ाई में सकारात्मक कार्य के लिए करें उन्होंने बच्चों को आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया एसडीएमसी सचिव बाबूलाल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साइकिल प्राप्त करते ही जहां कक्षा 9 की बालिकाओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे वहीं व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थी अपने ट्रेड से संबंधित किट पाकर झूम उठे। इस अवसर पर सभी बालक बालिकाओं का माला पहनकर स्वागत किया गया। जब बालिकाएं साइकिल लेकर समूह में विद्यालय से रवाना हुई तो उनकी खुशी देखने लायक थी। इस अवसर पर विद्यालय के बालिकाओं सहित शिक्षकों में रमेश चंद्र मीणा, रामनारायण मीणा, धर्म सिंह मीणा, रमेश कुमार सैनी, टीकाराम मीणा, नवीन फुलवरिया, सुभाष यादव, निर्मला गुप्ता, संजू गुप्ता, ममता मीना, मनप्रीत मीना, आकांक्षा गोस्वामी, ज्योति शर्मा, राजेश मीणा, हरनंदा मीणा, अभिषेक शर्मा राजेश शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन हनुमान प्रसाद शर्मा ने किया।
