Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट व्यापार महासंघ द्वारा जिस घड़ी का व्यापारियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था बस कुछ ही दिनों में व्यापार संघ के चुनाव होने जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज व्यापार महासंघ के विधान और नियमावली का विमोचन पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास मीणा और चुनाव संचालन व विधानमंडल समिति के द्वारा पुलिस थाना लालसोट में किया गया।
व्यापार मंडल के 11 सदस्यों द्वारा विधान एवं नियमावली का थाना अधिकारी ने स्वागत करते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारीओ को भरपूर सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अतुल बेनाडा,कपिल पुरोहित, राम कल्याण उपाध्याय , महेश गुप्ता पीलूखेड़ा, मुकेश निर्झरना, विनोद गोयल, महेंद्र सौखिया, रोहित पंसारी मौजूद रहे।
