संयुक्त सहायता योजनान्तर्गत कृत्रिम सहायक उपकरणों से लाभान्वित किये जाने के लिए चिन्हिकरण सर्वे शिविर का आयोजन

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

शिविर में कुल 41 आवेदन हुए प्राप्तांक

दौसा। राजस्थान सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 92 (i) उपमुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने हेतु संयुक्त सहायता योजनान्तर्गत कृत्रिम, सहायक उपकरणों से लाभान्वित किये जाने के लिए चिन्हिकरण, सर्वे हेतु विधान सभा क्षेत्र लालसोट का शिविर बुधवार को पंचायत समिति सभागार लालसोट में उपखण्ड अधिकारी लालसोट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम, सहायक उपकरणों से लाभान्वित करने हेतु चिन्हिकरण, सर्वे किया गया । उक्त शिविर में 32 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये, कृत्रिम उपकरण के लिए 41 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 28 आवेदन स्वीकृत किये गये, शेष 13 आवेदन को जांच हेतु सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर को भेज दिये गये, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के 2 ओदवन, विशेष योग्यजन पेंशन के 10 आवेदन स्वीकृत किये, पालनहार योजना के अन्तर्गत 5 आवेदन स्वीकृत किये। उक्त शिविर में प्रकाश सिंह निर्वाण, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, मोहर सिंह मीना सहायक प्रोग्रामर, राजपाल मीना वरिष्ठ सहायक, अशोक कुमार मीना छात्रावास अधीक्षक, उषा बैरवा छात्रावास अधीक्षक, मनीष कुमार खण्डेलवाल छात्रावास अधीक्षक, एवं चिकित्सा विभाग से डॉ. अशोक कुमार मीना, डॉ. एम. फैजान, डॉ. पूजा स्वामी, डॉ योगेन्द्र मीना व मुकेश कुमार महावर सूचना सहायक शिविर स्थल पर उपस्थित रहे।