शहर में अनैतिक गतिविधियों पर रोकथाम व सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर – आई जी शर्मा 

 

Voice of Pratapgarh News✍🏻 रिपोर्टर महावीर चन्द्र

माउंट आबू। आई जी पाली प्रदीप मोहन शर्मा व सिरोही एस पी अनिल पालीवाल बुधवार को माउंट आबू के दौरे पर रहे । इन्होंने स्थानीय नागरिकों के शांति समिति की बैठक कर शहर की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
स्थानीय नागरिकों ने पर्यटन स्थल माउंट आबू पनप रही सभी तरह की अनैतिक गतिविधियों सहित यहाँ घटित होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी प्रधान की ।
स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल ने पार्किंग पॉइंटस डवलप करने,शहर में अनैतिक गतिविधियों, बच्चों में गांजा पीने सहित कई मुद्दों के विषय मे सुझाव आए । जिन पर आईजी प्रदीप मोहन शर्मा ने समुचित कार्यवाही करने की बात कही।