विद्युत निगम की ओर से राजस्व वसूली अभियान के तहत 2 करोड़ 69 लाख रुपए की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर 343 कनेक्शन काटे

विद्युत निगम की ओर से राजस्व वसूली अभियान के तहत 2 करोड़ 69 लाख रुपए की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर 343 कनेक्शन काटे

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट उपखंड मुख्यालय में विद्युत निगम की ओर से चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत 2 करोड़ 69 लाख रुपए की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर मंगलवार शाम 5 बजे तक 343 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। सहायक अभियन्ता रामनरेश मीना व कनिष्ठ अभियन्ता की अगुवाई में राजस्व वसूली टीम ने चार लाख रुपये वसूली करने के साथ ही बकाया राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं व विभागों के विद्युत कनेक्शन काट दिए। उन्होंने बताया कि घरेलू श्रेणी के 71, कृषि श्रेणी के 2, अघरेलू के 68, जनता जल मिशन के 45, ग्राम पंचायत के 87, विद्यालय के 55 एवं हॉस्पिटल के 15 विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं।