घुमन्तु समुदाय के दस्तावेज बनाने हेतु 28 नवम्बर से होंगे विशेष सहायता शिविर

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जाति पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनाने एवं अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए जिले की समस्त पंचायत समितियो एवं नगर पालिकाओं में 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर आयोजित किये जाएगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम ने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर में पंचायत समिति की अधिनस्थ ग्राम पंचायतो के ग्राम विकास अधिकारी को उपस्थित होकर घुमन्तु, समुदाय विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु के आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया गया है। इस संबंध में उन्होंने विभिन्न पंचायत समितियों में निम्न दी गई तारिखों पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक घुमन्तु परिवारों के लिए विशेष सहायता शिविर लगाने के निर्देश दिए है।

ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न पंचायत समितियों में यह सहायता शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लगाने का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया हैः- 28 नवम्बर- पंचायत समिति अरनोद, 29 नवम्बर – पंचायत समिति छोटीसादड़ी, 3 दिसम्बर- पंचायत समिति धमोत्तर, 4 दिसम्बर- पंचायत समिति धरियावद, 5 दिसम्बर- पंचायत समिति पीपलखूंट, 6 दिसम्बर- पंचायत समिति दलोट, 10 दिसम्बर- पंचायत समिति सुहागपुरा, 11 दिसम्बर- पंचायत समिति प्रतापगढ़।

इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों की विभिन्न नगर पालिकाओं में भी यह शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लगाने का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया हैः-12 दिसम्बर- नगर पालिका प्रतापगढ़, 12 दिसम्बर- नगर पालिका छोटीसादड़ी, 13 दिसम्बर- नगर पालिका धरियावद को शिविर आयोजित होंगे।