राष्ट्रीय मानवाधिकार एन्ड एंटी करप्शन मिशन संगठन की जबरदस्त पहल प्रदेश भर में रक्तदाताओं को दी जा रही है मजबूती

 

रक्तदाताओं को मान सम्मान के साथ दी अहम जिम्मेदारी बांसवाड़ा संभाग व प्रतापगढ़ जिला स्तर पर सोपी नियुक्तियां

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार एन्ड एंटी करप्शन मिशन संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद एजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान प्रदेश में कार्यकारणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व डीजीपी(IPS)एम.एल.डब्ल्यू.अंसारी,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वसीम रजा,राष्ट्रीय सचिव विजय पंडित,प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.आर्य,प्रदेश संगठन महासचिव राजेंद्र पंवार, महिला प्रदेश अध्यक्षा चंदा सुहालका एवं कोर कमेटी सदस्य प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र टेपण,प्रदेश महासचिव शमशाद खान रंगीला,प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद एजाज,उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र ओदिच्य व प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष बाकिर हुसैन अब्बासी की अनुशंसा पर रक्तदाता वाहिनी की कमेटी का गठन किया गया। इस गठन में संभाग से लेकर जिले का दायित्व दिया गया जिसमें धर्मेंद्र पाटीदार को संभाग अध्यक्ष बांसवाड़ा,रवि तेली को जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, सविता पाटीदार को जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ एवं अर्जुन कुमावत को जिला सचिव प्रतापगढ़ को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए नियुक्त कर संगठन की अहम जिम्मेदारी दी गई। पदाधिकारी को जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश भर से बधाइयां दी गई साथ ही प्रतापगढ़ जिला संगठन के पदाधिकारी बधाइयां देने पहुंचे साथ ही उज्जवल भविष्य की कामनाएं की आपको हम जानकारी दे दें कि रक्तदाता वाहिनी में महिलाओं को भी मान सम्मान के साथ अहम दर्जा दिया जा रहा है जिसमें प्रतापगढ़ जिले से महिलाओं के सदस्यता हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं ।
वही सैयद ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में संगठन को मजबूती देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दिसंबर माह तक निशुल्क सदस्यता अभियान का आगाज किया गया है। इस हेतु संगठन द्वारा 773765759 0 नंबर जारी किया है इस नंबर पर जो भी सदस्य या रक्तदाता जुड़ना चाहते हैं संपर्क कर सकता है वह संगठन के साथ जुड़कर मानव सेवा कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकता है।