समरावता की घटना पर उचित कार्रवाई करने व नरेश मीना समेत अन्य जनो की रिहाई की मांग का लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। टोंक के समरावता में हुए एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीना के समर्थकों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार को लालसोट में उपखंड मुख्यालय सहित रामगढ़ पचवारा, निर्झरना सभी मुख्यालयों पर नरेश मीना के समर्थकों ने नारेबाजी कर नरेश मीना की रिहाई की मांग की।इस दौरान सभी जगह समर्थकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सभी समर्थक ज्योतिबा फूले सर्किल पर एकत्रित हुए। इसके बाद विशाल रैली के रूप में मंडी तिराया, अंबेडकर सर्किल, गंगापुर रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
नरेश मीना समर्थक रामोतार जोरवाल ने बताया कि उनकी मांग है कि नरेश मीना और उनके साथ में सैकड़ों बेगुनाह युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें रिहा किया जाए जैसी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन सोपा है ।