Voice of pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। विधानसभा उप चुनाव की मतगणना 23 नवम्बर को 17 गणना टेबल पर होगी। ईवीएम मतगणना के 18 राउंड होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना 23 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक में निर्धारित मतगणना कक्ष कमरा नम्बर 13 में की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईटीपीबीएस प्री काउन्टिंग कमरा नंबर 14 में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव में मतगणना कुल 17 गणना टेबलों के माध्यम से की जाएगी, जिनमें ईवीएम के लिए 14 टेबल एवं पोस्टल बैलट के लिए 3 टेबल होगी। इसके अतिरिक्त ईटीपीबीएस के लिए 4 टेबल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ईवीएम मतगणना 18 राउंड में होगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक टेबल पर मतगणना की देख-रेख के लिए एक गणन अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। डाक मतपत्रों की गणना एवं ईटीपीबीएमएस प्री काउन्टिंग की देखरेख के लिए भी टेबल पर एक-एक गणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है।
