Voice of Pratapgarh News ✍️ अनिल जटिया
प्रतापगढ़। जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा टैगोर पार्क मे मीटिंग रखी गई, जिसमे जिला अध्यक्ष दिलीप रेदास व परमेश्वर मेघवाल वरमण्डल नें बताया की 26 नवंबर संविधान दिवस की तैयारी को लेकर रूपरेखा बनाई गई। संविधान दिवस भव्य रूप से मनाने के लिए भामशाहो द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है और भी अन्य व्यक्ति भी आर्थिक सहायता इस कार्यक्रम के लिए जमा कर सकते है।
