प्रतापगढ़ जिले के दूर दराज इलाकों में गुणात्मक शिक्षा के लिए संजीवनी सेवा संस्था उठा रही है कई कदम
Voice of Pratapgarh News ✍️ऐजाज़ अहमद
प्रतापगढ़। जिले में शिक्षा को हर घर तक बढ़ावा देने के लिए कार्मिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संजीवनी सेवा संस्था द्वारा आज ब्लाक अध्यक्ष,सुपर वाइजर, उप सुपर वाइजर की एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया,कार्य क्रम समन्यवक अमर सिंह ने बताया की संस्थान द्वारा ग्रामीण इलाकों में लगातर 9माह से निशुल्क शिक्षा केंद्र चालू कर बच्चे बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा,निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। आगामी दिनों आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चे बच्चियों के उत्कृष्ठ परिणाम के लिए शिक्षा के अन्दर सुधार व बच्चे बच्चियों की शिक्षा की जांच के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिले के अन्दर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु व जैविक खेती अपनाओ व नशा मुक्ति व महिला स्वास्थ को बेहतर बनाने के लिए जानकारिया दी गई। सुपर वाइजर ममता मीणा ने बताया की संस्थान द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है और समय समय पर अच्छा कार्य करने वालों को मान सम्मान व उपहार संस्थान द्वारा दिए जा रहे है हमको संस्थान में कार्य करने पर बहुत अच्छा लग रहा है,उप सुपर वाइजर मागली मीणा ने कहा की ग्रामीण इलाकों में महिलाएं बहुत प्रकार की बीमारियों को चुप चाप सहन करती रहती हैं और किसी को भी नहीं बताती है इसके लिए संस्थान द्वारा महिलाओं को स्व रोजगार उपलब्ध कराकर महिला स्वस्थ के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है, उप सुपर वाइजर गोतम लाल मीणा ने बताया की संस्थान द्वारा कन्यादान महादान योजना का फ़ायदा लेने हेतु आवेदन पत्र लेकर बाल विवाह नही करने के लिए जागरूक किया जा रहा है व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजानाओं के लाभ के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिला सहायक अनुसीया मीणा ने बताया की संस्थान कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह हम सभी के लिए एक आदर्श है जो समय समय पर हम सब को अपनी जुमेदारियो को निभाने के लिए बैठक करते रहते हैं वे समय समय पर प्रशिक्षण शिविर लगाकर जानकारियां उपलब्ध कराते हैं और कहा की इस समय पर डेंगू वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है संस्थान इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू कर जागरूक करने का कार्य करेगी, बैठक में ब्लाक अध्यक्ष भेरू लाल, सुपर वाइजर ममता मीणा,मगली मीणा गोतम लाल मीणा,शंकर लाल मीणा,मंगल मीणा,पन्नालाल मीणा, केशव लाल मियासा,भानु,अमारी ने अपने अपने विचार प्रकट किए और कहा की संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक सरोकार संबंधित सभी कार्यों को ध्यान केंद्रित कर धरातल स्तर तक लेकर जायेगे और बेहतर करेगे।
