Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
राजस्थान
में खाद्य विभाग ने रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए सीडिंग अभियान शुरू किया है।
क्या आवश्यक है?
– 17 अंकों की एलपीजी आईडी
– आधार की सीडिंग
– ई-केवाईसी
कैसे मिलेगा लाभ?
– राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी।
– रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध होगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
– बीपीएल परिवार
– खाद्य सुरक्षा के चयनित लाभार्थी
लाभार्थियों को सलाह
– आधार नंबर राशन कार्ड में पहले से सीड नहीं है, तो राशन की दुकान पर जाकर अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी होगी।
– गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने जाएं। साथ में जिसके नाम गैस कनेक्शन है उसका आधार कार्ड जन आधार कार्ड राशन कार्ड जिसके नाम से गैस कनेक्शन है, उसको जाना है उसी का अंगूठा बायोमेट्रिक सत्यापन करने के लिए लगेगा अगर केवाईसी संबंधित कोई भी समस्या आती है समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की रहेगी।
– इस अभियान की अंतिम तारीख 25 नवम्बर, 2024 हैं।
– उपभोक्ता इस तारीख से पहले एलपीजी सब्सिडी KYC अवश्य करवाये।
