मोबाईल फूड टेस्टिग लेब द्वारा लिये गये दूध के नमूने

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ। खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं राज्य सरकार की निरन्तर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इस हेतु मोबाईल फूड टेस्टिग लेब द्वारा दिनांक 08 नवम्बर 2024 का सेगवा हाउंसिग बोर्ड, सेंती चित्तौड़गढ में मौके पर ही की दूध की जांच।

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचन्द गुप्ता के निर्देशन में
चित्तौड़गढ शहर में निरन्तर शुद्ध आहार मिलावट पर अभियान के तहत मोबाईल फूड टेस्टिग लेब द्वारा मौके पर ही शहर में बेचे जाने वाले दुधियों से दूध का नमूना लेकर की मौके पर ही 11 दुध के नमूनों की प्राथमिक जांच की गई। सभी नमूने मौके पर जांच के दौरान प्रथम दृष्टतया सही स्तर के पाये गये।

उक्त दुध विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स बनाने हेतु पाबन्द किया गया। खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्यामलाल शर्मा सहयोगी, राजेश मेवाड़ा, महेन्द्र सिंह, अहमद रजा, होमगार्ड चंपालाल बैरवा, शत्रुधन सिंह उपस्थित रहे।

Recent Posts