भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया

 

Voice of pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में लालसोट विधानसभा क्षेत्र के आदित्य महाविधालय रामगढ़ पचवारा में स्थापना दिवस मनाया गया।
स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की भारत स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को हुई जिसके बाद युवाओं के इस संगठन ने अपने 74 वर्ष पूर्ण कर 75वें वर्ष में प्रवेश किया है, इसके लिए संपूर्ण भारत में वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि 2025 का साल डायमंड जुबली वर्ष की तरह मनाया जाएगा ।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव निर्मला पारीक ने सभी को स्काउट गाइड प्रतिज्ञा का दोहरान करवाया, ट्रेनिंग काउंसलर बलराम मीना ने सभी युवाओं से सशक्त भारत विकसित भारत की थीम पर युवाओं से कार्य करने का आह्वान किया । इससे पूर्व आदित्य महाविधालय के उपप्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

 

खबरों एवं विज्ञापन समाचार देने के लिए संपर्क करें 8829942088

Recent Posts