बिजली से चिपके बंदर को रेस्क्यू कर बचाई जान

Voice of pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट में गुरुवार सुबह मनीष केमला द्वारा बंदर के लाइट से चिपकने की जनता गौ रक्षा दल को सुचना दी गई।हाडा कॉलोनी में एक बंदर लाइट के चिपक कर घायल हो गया हैं जिस पर तुरंत जनता गौ रक्षा टीम मौके पर पहुंची और 20/25 बंदरों के बीच से घायल बंदर को रेस्क्यु कर सुनिल गौतम के क्लिनिक पहुंचाया जहां सुनिल द्वारा बंदर का ट्रीटमेंट किया गया। ट्रीटमेंट करवाकर गौ सेवक जीतू के घर रखवाया।
रेस्क्यू टीम में गौ सेवक जीतू, मोनू स्वामी, मनीष केमला, यशपाल महावर, सागर हट्टीका, सौरभ सैन सहित अन्य मौजूद रहे।

 

खबरों एवं विज्ञापन समाचार देने के लिए संपर्क करें 8829942088

Recent Posts