कालिका माता मंदिर के पास चट्टान के ऊपर दहाड़ते हुए दिखाई दिया लेपर्ड

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़। पहाड़ी पर चट्टान पर बैठा हुआ दिखाई दिया
भदेसर में पिछले 10 दिनों से लगातार लेपर्ड का मूवमेंट
हो रहा था। लेपर्ड बस्ती के बीच तक पहुंच चुका था।
कुत्तों और बकरियों पर हमला भी किया। वन विभाग की
ओर से मंगलवार को हरिजन बस्ती में पिंजरा भी लगाया
गया है। जबकि भदेसर कस्बे के पूर्व दिशा की ओर
कालका माता रोड के पास बनी पहाड़ी पर भी लेपर्ड एक
चट्टान पर बैठा हुआ दिखाई दिया।
लेपर्ड की अलग-अलग मुद्राओं को देखकर पहाड़ी के नीचे से गुजरने वाले लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मौके पर कई बच्चे भी एकत्रित हो गए थे, जो लेपर्ड को शेर समझकर खुश हो गए। लेपर्ड के दहाड़ने की आवाज भी बच्चों को उत्साहित कर रही थी। वहीं, बच्चे डरे हुए भी थे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से 2 अलग-अलग लेपर्ड दिखाई दे रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि आसपास के क्षेत्र में एक नर, एक मादा और 2 शावकों का मूवमेंट है।

Recent Posts