शिवालयों में मनसा महादेव व्रत का विधि विधान पूर्वक हुआ उद्यापन

Voice of Pratapgarh News ✍️ किशोर कुमार छाबड़ा 

प्रतापगढ़। जिले सहित शहर के शिवालयों में मनसा महादेव व्रत का विधि विधान पूर्वक हुआ उद्यापन, सवेरे से ही मनसा महादेव व्रत रखने वालों की भीड़ सवेरे 5:00 बजे से देर शाम तक चलती रही। इस व्रत के करने से मन की इच्छाएं पूरी होती है यह व्रत सावन सुदी चौथ के दिन प्रारंभ किया जाता है जिससे सुपारी पर सूत का डोरा लपेट कर व्रत प्रारंभ किया जाता है, जो की 4 महीने तक कार्तिक सुदी चौथ तक चलता है प्रत्येक सोमवार को इसी प्रकार से सुपारी पर सफेद सुत लपेट कर पुजन चलता है। इस मनसा महादेव व्रत को 4 वर्ष तक लगातार करना पड़ता है तभी यह व्रत मान्य समझा जाता है। इस व्रत के करने से 4 महीने तक खानपान का पूर्ण ध्यान रखा जाता है जो की इस व्रत के रखने से मान्य नहीं है अन्यथा यह व्रत रखना व्यर्थ जाता है।
मनसा महादेव व्रत का विधि विधान पूर्वक शिवालयों में हुआ उद्यापन जिसमें
मनसा महादेव व्रत उद्यापन में आटा घी और गुड़ का मिश्रण करके चार लड्डू बनाए जाते हैं एक लड्डू गाय को एक लड्डू नाथ जी को तीसरा लड्डू मंदिर पुजारी को चौथा लड्डू आधा खुद के लिए एवं आधा बांटने के लिए बनाया जाता है।