अफीम किसानों का जिला कलेक्ट्रेट पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान सांसद सीपी जोशी के जूते मारते वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल
Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शन करते हुए कुछ लोग सांसद सीपी जोशी के पोस्टर पर जूते चप्पल मारते हुए नजर आ रहे हैं, वही प्रदर्शनकारियों ने सांसद सीपी जोशी मुर्दाबाद के नारे भी लगाते हुए सांसद सीपी जोशी के पोस्टर को आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। दरअसल यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। जो आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। दरअसल भारतीय अफीम किसान विकास समिति के बैनर तले अफीम किसानों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। किसान नई अफीम नीति में जिले के 1237 किसानों के लाइसेंस रोक दिए जाने को लेकर आक्रोशित हैं। किसानों ने सीपीएस पद्धति के रोके गए पट्टे जल्द बहाल नहीं करने पर जल सत्याग्रह की चेतावनी भी दी थी आज मंगलवार को 2:00 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में किसानों द्वारा प्रदर्शन के दौरान सांसद सीपी जोशी के पोस्टर पर जूते चप्पल मारते हुए नजर आ रहे हैं। ओर पोस्टर को आग लगा कर पर्दशन किया।
