Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। समस्त जिलेवासियों की और से देवस्थान विभाग व ठेकेदारों की मिलीभगत से मंदिरो के उत्सवों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सोपा,
ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि देवस्थान विभाग के अंतर्गत मंदिरो के उत्सवों को पुरे उत्साह के साथ मनाने हेतु देवस्थान विभागो ने प्रत्येक मंदिरों को राशि एक लाख अड़तालिस हजार नौ सौ रूपये आवंटित किये गये है तथा जिले में 10 मंदिरों प्रतापगढ व देवगढ में है इस हेतु राशि आवंटित की गई थी। विशेष साज.सजाट व प्रसादी व आरती भंजन संध्या लाईट डेकोरेशन फुल डेकोरेशन हेतु अन्य कार्यक्रम आयोजन किये गये थे लेकिन इन में से एक भी कार्य पुरा नही हुआ है। सम्पूर्ण मंदिर परिसर में सभी व्यवस्थाओं के लिये ओरिजनल वस्तुए आवंटित की गई थी लेकिन उस मे से हल्का कार्य किया जाता है काम के नाम पर हम जिले वासीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। तथा आरती के पश्चात प्रसादी मावा मिठाई शुद्ध देशी घी से युक्त वितरण करने हेतु मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी जिस समय इसका ओर्डर दिया गया है तथा उस दिन यह सामग्री को लेट आयोजन के चलते श्रद्धालुओं को ठेस पहुंचाया गया है। देवस्थान विभाग व ठेकेदारों को मंदिर परिसर में हुये भ्रष्टाचार की जांच कर व ठेकेदारों का रूपया रोक कर कड़ी कार्यवाही किये जाने का आदेश प्रदान करावे ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं घटे इसके लिये वह पहले से सर्तक रहे व धार्मिक स्थलों में आयोजन प्रोग्राम व श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाये ऐसी व्यवस्था कराई जावे।
