प्रतापगढ़ जिले में 2 साल से रिक्त चल रहे संस्थापक अधिकारी के पद पर हुई प्रहलाद सिंह राव की पदोन्नति

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में गठित डीसी कमेटी की सिफारिश पर प्रहलाद सिंह राव प्रशासनिक अधिकारी प्रतापगढ़ को प्रशासनिक अधिकारी से संस्थापक अधिकारी के पद पर पदोन्नति की गई सोमवार को जिला कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने प्रहलाद सिंह राव को पदोन्नति पत्र देकर संस्थापक अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण करवाया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक जिले में संस्थापक अधिकारी का एक पद सुनिश्चित होता है इसी क्रम में प्रतापगढ़ जिले में विगत 2 वर्षों से संस्थापक अधिकारी का पद रिक्त चला आ रहा था जिले में प्रथम संस्थापक अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिलने के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है रिक्त पद के कारण कर्मचारियों एवं प्रशासनिक कई कार्यों को गति मिलेगी एवं समय पर कार्यों का संपादन हो सकेगा।