Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ। विश्वप्रसिद्ध दाऊदी बोहरा समुदाय की दरगाह सैयदी काकाजी मुल्ला ईसा साहब क.रू. का सालाना 242 वां उर्स बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया ।
4 दिवसीय उर्स के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें कुरान ख्वानी हुई, दरीस की मजलिस हुई। उर्स की बेहरम रात मे बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के परिवार के हमजा साहब गलियाकोट से विशेष रूप से यहा तशरीफ लाए। उनकी सदारत में फातिहा कुरान खानी हुई , उन्होंने दरगाह मे गिलाफ एवं फूलो की चादर चढाई।
हिन्दू मुस्लिम आस्था का प्रतीक सैयदी काका साहब के उर्स पर देश विदेश से दुबई, बहरीन, कुवैत, मुंबई, पुणे, सुरत, इंदौर, उदयपुर, रतलाम,उज्जैन, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, मंदसौर, नीमच के हजारों जायरीन शिरकत करने यहां पहुंचे । यहां आकर हर कोई अपनी मुरादे पाता है। यहां से हर कौम के लोग अपनी मुरादे पाकर एवं खुश होकर जाते है।
यहां आए जायरीनो के लिए दूध शर्बत की सबीले लगाई गई एवं रोजाना लंगर तकसीम किए गए।
