Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट में स्वस्थ पशुधन, समृद्ध पशु पालक के तहत पशुओं के उपचार के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट ने मय टीम घर बैठे पहुंचकर पशु का निशुल्क उपचार किया है।
बता दे कि स्वस्थ पशुधन, समृद्धि पशुपालक के तहत लालसोट विधानसभा क्षेत्र में पशुओं के उपचार के लिए मोबाइल पशु चिकित्सालय के नाम से हेल्पलाइन नंबर 1962 को लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने शुभारंभ किया था।
मोबाइल वेटरनरी यूनिट डॉक्टर मनोज सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हंसराज सैनी पापड़दा वाला ने राज्य स्तरीय कॉल सेंटर के पशुधन संजीवनी हेल्पलाइन नंबर 1962 पर संपर्क किया एवं पशु संबंधित जानकारी दी । इसके तुरंत 1 घंटे बाद पशु एंबुलेंस ने प्रार्थी से संपर्क किया एवं उसके घर जाकर पशु की स्थिति देखी एवं उसका निशुल्क उपचार किया।
मोबाइल वेटरनरी यूनिट( पशु एंबुलेंस) के डॉक्टर मनोज सैनी ने यह भी बताया कि 1962 नंबर पर कॉल कर सीधे पशुपालक घर बैठे उपचार करवा सकते हैं। मोबाइल वेटरनरी यूनिट द्वारा पशुओं का निशुल्क उपचार किया जाता है।
इस मौके पर पशु एंबुलेंस चालक संजय मीणा मंडावरी, हरकेश, अर्जुन, रामू, मुकेश सैनी मौजूद रहे।
