Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। माउंट आबू वन्य जीव सप्ताह , 2 से 8 अक्टूबर 2024 सह अस्तित्व के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण, उप वन संरक्षक, वन्य जीव आबू पर्वत , वन्य जीव सप्ताह के उपलक्ष में आज प्रातः 9:00 बजे से माउंट आबू के विभिन्न स्थानों से होते हुए एक रैली का आयोजन किया गया इस रैली में आदर्श विद्या मंदिर के स्कूल छात्र एवं छात्राओं एवं सेंट राजेश्वर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया, इस रैली के माध्यम से वन्य जीव को बचाना है एवं वन्य क्षेत्र में प्लास्टिक एवं पॉलीथिन एवं कांच की बोतलों का उपयोग बिलकुल नहीं करना है एवं पर्यावरण एवं वन्य जीव को किस प्रकार से सुरक्षित किया जाए इसी संदर्भ में इस रैली का आयोजन किया गया था इस रैली में माउंट आबू वन्य जीव अभ्यारण से संबंधित कर्मचारी भी इस रैली में शामिल हुए।
