Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड गिरवर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गिरवर में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती की अवसर निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस निपुण मेले में पी ई ई ओ स्तर के अधीनस्थ समस्त विद्यालयो के प्रतिभागी एवम प्रभारी सहित उपस्थित रहे जिसमें निपुण मेले की प्रभारी विमला परिहार ने बताया कि कुल 85 प्रतिभागी उपस्थित हुए
प्राप्त काल 8:00 बजे प्रधानाचार्य जसवंत सिंह द्वारा निपुण मेले का दीपप्रज्ज्वल कर शुभारंभ किया गया इस मेले में प्रतिभागीयो द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टाल की स्टाल लगाई गई जिसमें सेल्फी पॉइंट ऑफ निपुंज मेला का आकर्षण का केंद्र रहा साथ मेले में विभिन्न विषयों के मॉडल प्रदर्शन रही पड़ रही बच्चों के द्वारा बड़ी उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया गया मध्यांतर पश्चात समस्त विद्यालय की प्रतिभा विद्यालयो से कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, कविता वाचन ,गीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागीओ को पुरस्कार प्रदान कर उत्सावर्धन किया गया
इस उत्साहवर्धन की निपुण मेले में समस्त विद्यालय के परिवार एवं प्रतिनियुक्त अध्यापकों की भागीदारी सारणीय रही प्रधानाचार्या जसवंत सिंह द्वारा सबको आभार धन्यवाद दिया गया।
