गाँधी जयंती पर राउमावि राजौली में निपुण मेले का आयोजन

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। 02 अक्टूबर 2024 को राउमावि राजौली, लालसोट में गाँधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार निपुण मेले का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनिवास मीना ने अपने उद्बोधन में बच्चों को गाँधी व शास्त्री के जीवन से सीखने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर निपुण मेले की प्रभारी ममता सांवरिया की देखरेख में बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री से संबंधित पोस्टर चित्रों, क्ले/मिट्टी की कलाकृतियाँ, विभिन्न माॅडल, महात्मा गाँधी की सजीव झाँकी आदि की व्यवस्थित रूप से प्रदर्शनियाँ की गई। इस मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न स्टाॅले भी लगाई गई। आयोजन के समापन पर बालक-बालिकाओं तथा आगन्तुक अभिभावकों आदि के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर कमलेश मीना उपप्रधानाचार्य, ममता मीना, शिवराज मीना, विष्णु कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, गुलाब चन्द मीना, रामलाल बैरवा, विजय कुमार शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन विजय कुमार शर्मा एव ममता सांवरिया ने किया।